ट्रैफिक पुलिस में महिला विंग का गठन, 10 हजार नई नियुक्तियां जल्द

Shiv murti

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात पुलिस में महिलाओं की अलग विंग बनाने का निर्देश दिया है। इस विंग में महिला निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाही की तैनाती की जाएगी। साथ ही, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए 10 हजार अतिरिक्त पद सृजित करने का प्रस्ताव भी रखा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक के दिशा-निर्देश सभी संबंधित विभागों को जारी कर दिए हैं।

बैठक में बीते वर्ष हुई सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या को 50% तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिलों में रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार करने और परिवहन विभाग की बसों से होने वाली दुर्घटनाओं पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने वाहनों के चालान का शुल्क जमा कराने का प्रभावी तंत्र विकसित करने और नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन, निरस्तीकरण, बीमा राशि में वृद्धि और पंजीकरण रद्द करने की चार चरणों में कार्रवाई का निर्देश दिया है।

5 से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने और उसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है। इसके साथ ही शहरों और ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने और सरकारी व सार्वजनिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज गृह विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti