RS Shivmurti

मां कुष्मांडा देवी दुर्गाकुंड: मंगला श्रृंगार दर्शन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के पवित्र दुर्गाकुंड में स्थित मां कुष्मांडा देवी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। मां दुर्गा के चौथे स्वरूप के रूप में पूजित कुष्मांडा देवी की उपासना से भक्तों को विशेष ऊर्जा और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

RS Shivmurti

हर रविवार को यहां मां का विशेष मंगला श्रृंगार होता है, जो भक्तों के लिए अलौकिक अनुभव होता है। प्रातःकाल में मां का श्रृंगार अत्यंत भव्य और मनोहारी ढंग से किया जाता है। माता को सुंदर वस्त्र, आभूषण, और फूलों से सजाया जाता है। मंगला आरती के दौरान गूंजते शंख-घंटों की ध्वनि और मंत्रोच्चारण का माहौल भक्तों को दिव्यता का अनुभव कराता है।

श्रद्धालु दूर-दूर से मां के मंगला श्रृंगार दर्शन करने आते हैं। यह अनुष्ठान न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि भक्तों को नई ऊर्जा से भर देता है। मां कुष्मांडा की कृपा से भक्तों को जीवन में सुख, स्वास्थ्य और सफलता प्राप्त होती है।

मंगला श्रृंगार दर्शन के बाद भक्त मां के चरणों में नमन कर प्रसाद ग्रहण करते हैं और उनकी कृपा से अपना जीवन धन्य मानते हैं।

इसे भी पढ़े -  दो दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का हुआ शुभारंभ,निकली कलश यात्रा
Jamuna college
Aditya