


महानिदेशक, उ0प्र0 अग्निशमन तथा आपात सेवायें द्वारा श्री आनन्द सिंह राजपूत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी, फायरमैन राहुल मिश्रा, फायरमैन अरूण कुमार यादव को विगत वर्ष-2024 में अग्निशमन विभाग जनपद वाराणसी में नियुक्ति के दौरान अग्नि निवारम एवं अग्निशमन के साथ-साथ अन्य आतापकालीन प्रतिक्रियाओं में अपना विशिष्ट योगदान देते हुए आम जनमानस की निःस्वार्थ भाव से सेवा की गयी, अपितु अग्निशमन विभाग का मान भी बढ़ाया गया। अग्निशमन विभाग में इनके द्वारा किए गये कार्यों/ सेवा को महानिदेशक, उ0प्र0 अग्निशमन तथा आपात सेवायें द्वारा चिन्हित किया गया।
उक्त के दृष्टिगत महानिदेशक, उ0प्र0 अग्निशमन तथा आपात सेवायें द्वारा श्री आनन्द सिंह राजपूत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी, फायरमैन राहुल मिश्रा, फायरमैन अरूण कुमार यादव को इनके विशिष्ट योगदान हेतु 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
