RS Shivmurti

वाराणसी में ई-रिक्शा चालकों के सत्याग्रह में शामिल हुए कांग्रेस नेता गिरिश चंद्र पांडेय

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा।वाराणसी में ई-रिक्शा चालकों द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह और आमरण अनशन में कांग्रेस नेता गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गुड्डू पांडे ने आज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिवपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गुड्डू पांडे ने अनशन कर रहे चालकों को अपना पूर्ण समर्थन दिया और उनके साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने का आश्वासन दिया।

RS Shivmurti

ई-रिक्शा चालक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उनकी मुख्य समस्याएं लाइसेंसिंग प्रक्रिया, प्रशासनिक दबाव, और उचित सुविधाओं की कमी से जुड़ी हैं। चालकों ने अनशन के माध्यम से सरकार और स्थानीय प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

गुड्डू पांडे ने चालकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि उनकी मांगें पूरी तरह से जायज हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर सरकार ने चालकों की बात नहीं मानी, तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेगी। उनके इस समर्थन से चालकों के आंदोलन को नई ऊर्जा मिली है।

इसे भी पढ़े -  ई-रिक्शा के जाम से निपटने के लिए अब लखनऊ पुलिस ने बनाया नया नियम
Jamuna college
Aditya