आजभारतीय जनता पार्टी शिवपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत तिलमापुर रंगीला दास कुटिया और तिलमापुर पोखरे पर सफाई कार्य किया गया।
शिवपुर मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल के नेतृत्व में इस अभियान में मंडल महामंत्री शशिकांत गिरी, नामवर राय, गोपाल भारद्वाज, सचिन मिश्रा, कुबेर राजभर, गणेश पाल, दीपक गुप्ता, दीपू महाराज, दासु राजभर, जीतू मौर्य, विजय मौर्य समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ पोखरे की सफाई की और प्रधानमंत्री के सेवा, स्वच्छता और समाज कल्याण के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया, जिससे समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े।