RS Shivmurti

ठंड के मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी के निर्देश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लखनऊ, 07 जनवरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने तेज ठंड और शीतलहर के मद्देनजर स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह समय बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए विशेष सतर्कता बरतने का है। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए जाने चाहिए।

RS Shivmurti

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्दी, खांसी और श्वांस से जुड़ी बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में सभी सरकारी अस्पतालों में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जांच और दवाओं की उपलब्धता में कोई कमी न हो। मरीजों को आसानी से इलाज मिलना चाहिए और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

महाकुंभ मेले के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। एम्बुलेंस सेवाएं हर समय उपलब्ध रहें और सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों से लेकर गंभीर बीमारियों तक के लिए समुचित चिकित्सा सहायता दी जाए।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को महाकुंभ में लगातार भ्रमण करने और तीर्थयात्रियों का हालचाल लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी व्यक्ति को इलाज के अभाव में परेशानी न हो।

इसे भी पढ़े -  ’सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए ‘स्वस्थ भारत’ का होना जरूरी : सीएम योगी

तेज ठंड के बीच आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य तंत्र को हर समय सतर्क रहने का निर्देश दिया।

Jamuna college
Aditya