RS Shivmurti

दो माह में ही बबुरी निरीक्षक का खुला भाग्य का पिटारा, अब सैयदराजा का मिला चार्ज

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली: नगर पंचायत उपचुनाव में लापरवाही के आरोपों में घिरे सैयदराजा के प्रभारी मुकेश तिवारी को जांच के बाद लाईन से सम्बद्ध कर दिया गया था। हालांकि, जांच की फाइल खुलने से पहले ही उन्हें बबुरी थाने का चार्ज दे दिया गया। मुकेश तिवारी के बबुरी जाने के साथ ही इस स्थान पर तैनात इंचार्ज विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय का भी भाग्य बदल गया। उन्हें बबुरी से सैयदराजा का चार्ज दे दिया गया।

RS Shivmurti

नगर पंचायत उपचुनाव के दौरान भाजपा विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा के तत्कालीन प्रभारी मुकेश तिवारी पर अनियमितता और लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस पर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए, और मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। विधायक ने जब प्रभारी निरीक्षक के कृत्यों का हिसाब किया, तो अधिकारी निरुत्तर हो गए। इसके बाद विधायक ने लिखित शिकायत दी और प्रभारी निरीक्षक को तत्काल सस्पेंड कर जांच की मांग की। हालांकि अधिकारियों ने कार्रवाई को टालते हुए इसे नोटिस तक सीमित कर दिया।

वहीं, दो दिन बाद मतगणना में भाजपा प्रत्याशी की विजय के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इसी बीच, मुकेश तिवारी को सैयदराजा से हटाकर लाईन से सम्बद्ध कर दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि जांच अभी शुरू भी नहीं हुई थी, लेकिन इससे पहले ही उन्हें बबुरी से सैयदराजा भेजने का आदेश दे दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, एसपी के तत्कालीन पेशकार विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय का भाग्य खुलने में देर नहीं लगी। दो माह पहले पेशकार से बबुरी प्रभारी निरीक्षक बने विन्देश्वरी प्रसाद को अब सैयदराजा का चार्ज सौंपा गया, जिससे उनका करियर एक नई दिशा की ओर बढ़ गया।

इसे भी पढ़े -  चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
Jamuna college
Aditya