RS Shivmurti

ट्रक की स्टेपनी खोलने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, निशानदेही पर मय रिम सहित 10 टायर व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने ट्रक की स्टेपनी चोरी करने वाले 2 चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 8 ट्रक के टायर रिम सहित व 2 छोटे टायर रिम सहित व बिना नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी बरामद करने में सफलता पायी।
मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि विगत दिनों लहरतारा क्षेत्र में खड़ी ट्रक से स्टेपनी चोरी हो गयी थी जिसका मुकदमा दर्ज था। बीती देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रकों की स्टेपनी चोरी करने वाले आरोपी बाटा मोड़ के पास स्कार्पियो गाड़ी लेकर किसी ट्रक की स्टेपनी खोलने की फिराक में हैं जिस पर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव,उपनिरीक्षक सत्यानन्द,उपनिरीक्षक अभयनाथ , का.सूर्यमणि,का.अभुदय सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम के साथ रात्रि लगभग 1 बजे बाटा मोड़ पर छापेमारी कर आरोपियों को दबोच लिया जिनमे सन्तोष कुमार गौतम 39 वर्ष थाना बक्शा जिला जौनपुर, अनुज यादव 20 वर्ष थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के 8 ट्रकों के रिम समेत टायर तथा 2 स्कार्पियो की टायर तथा उनके पास से चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली स्कार्पियो तथा चोरी के औजार बरामद किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की साहब हम लोग सोनभद्र के एक व्यापारी के यहां काम करते हैं और उनकी ट्रकों से बालू लदकर आजमगढ़ व बनारस समेत अन्य जिलों में जाता है और हम लोगो के मालिक हम लोगों को ट्रकों को पास कराने के लिए भेजते थे लेकिन हम लोग बीच रास्ते मे स्कार्पियो की पीछे की दोनों सीट खोलकर एकांत में खड़ी ट्रक को निशाना बनाकर उसकी स्टेपनी चोरी कर लेते थे और उसे बेच कर जो भी रुपया मिलता था उसे आपस मे बांट लेते थे। मालिक हम लोगों को कम तन्ख्वाह देता था जिसके चलते हम लोग मंगलवार को भी घटना करने निकले लेकिन आप लोगों के द्वारा हमे पकड़ लिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  विवाहिता ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज का मुकदमा
Jamuna college
Aditya