11
Aug
34वीं वाहिनी पीएसी, भुल्लनपुर वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित, चार दिवसीय 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता-2024 के समापन के पश्चात आयोजन सचिव/सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी पंकज कुमार पांडेय 'आईपीएस' द्वारा भव्य पदक अलंकरण समारोह आयोजित कर शीर्ष प्रतिभागियों को विभिन्न पदकों से अलंकृत कर पुरस्कृत किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया गया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप तैराकी में 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी ने कुल 153 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 42वीं वाहिनी नैनी 126 अंक के साथ द्वितीय व…