RS Shivmurti

राजस्थान राज्य हैण्डबॉल संघ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आज खेला जायेगा खिताबी मुकाबला

RS Shivmurti




ऑल इंडिया हनुमान सिंह महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप-2024
जयपुर, 17 अक्टूबर। सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही 19वीं ऑल इंडिया स्व. हनुमान सिंह महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में शुक्रवार को शाम 4 बजे खिताबी मुकाबला खेला जायेगा। सुबह के सत्र में सुबह 8 बजे पहला सेमीफाइनल मैच में भारतीय रेलवे का मुक़ाबला मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी (हिमाचल प्रदेश) से होगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच सुबह 9 बजे हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के बीच खेला जायेगा।

आयोजन सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को ग्यारह लीग मैच खेले गये जिसमें भारतीय रेलवे ने राजस्थान पुलिस को 19-11 (13-04) से, मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी ने गुजरात को 24-18 (09-07) से, हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को 17-10 (08-08) से, हरियाणा ने राजस्थान को 24-12 (15-06) से, राजस्थान पुलिस ने बिहार को 14-05 (08-02) से, गुजरात ने उत्तर प्रदेश को 16-14 (07-07) से, पंजाब ने बिहार को 15-10 (06-05) से, हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 26-14 (13-07) से, मोरसिंगी हैंडबॉल नर्सरी ने राजस्थान को 09-06 (06-03) से तथा हरियाणा ने गुजरात को 13-10 (05-04) से हराया। भारतीय रेलवे व हिमाचल प्रदेश के बीच मैच 18-18 (09-07) से बराबर रहा।

गुरुवार शाम को इस प्रतियोगिता में भाग भाग ले रही 73 अंतरराष्ट्रीय महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों भारतीय रेलवे से नीना, भाविका, मोनिका, मेनिका, दीपा, सिमरन, सुषमा, निक्की, काजल, पवित्र, प्रियंका, मोनिका। हिमाचल प्रदेश से दीक्षा, शालिनी, मिताली, भावना, गुलशन, प्रियंका, शैलजा, पल्लवी, मानसी, निधि, काजल, कनिका। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी (हिमाचल प्रदेश) से जस्सी, चेतना, संजना, कृतिका, अंजलि, पायल, शिवानी, नीतिका, बबीता, हेमलता, मुस्कान, कनिष्का। गुजरात से अंजलि ठाकोर, दीपिका, इशु, सुजाता, तन्नु, तमन्ना, मनीषा, अन्नु। पंजाब से अमनदीप कौर, राजवंत कौर, मनिंदर कौर, बनिता शर्मा, पूजा रानी, बिपनप्रीत कौर, किरणदीप कौर। राजस्थान पुलिस से आरती कुमरी, कनिका रॉय, प्रियंका मीणा, पूजा कँवर , वर्षा जाखड, रूक्मणी बिठु , प्रिया कँवर। राजस्थान से मुस्कान, आरती, मनीषा, टीना, ममता, पूजा गुर्जर। हरियाणा से रेणुका, काफ़ी, रितु, अनिता। उत्तर प्रदेश से समृद्धि सिंह, ऋतु पाल, सपना कश्यप। बिहार से खुशबू कुमारी , रागिनी कुमारी का सम्मान राज्य हैंडबॉल संघ की महिला विंग की उपाध्यक्ष शीला कलाल, प्रज्ञा भट्ट एवं भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की कोच मनीषा राठौड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के एसोसियेट वाइस प्रेसिडेंट ललित कुमार कलाल, राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य जज शैलेंद्र भट्ट, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की तकनीकी समिति के सदस्य साईंकृष्णा हटंगड़ी व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के मीडिया प्रभारी अमित पांडे भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े -  38वीं राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल टीम के हेड ऑफ़ डेलीगेशन के रूप में अमित पाण्डेय की नियुक्ति
Jamuna college
Aditya