आज बड़ालालपुर स्टेडियम में वाराणसी मंडल के सब जूनियर बालक हैंडबॉल टीम के चयन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। इस चयन प्रक्रिया में कुल 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 14 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन आगामी प्रदेश स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया। यह प्रतियोगिता 6 से 9 अक्टूबर तक अमेठी में आयोजित की जाएगी, जिसमें वाराणसी मंडल की टीम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।
चयनित खिलाड़ियों में वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर के खिलाड़ियों का समावेश है, जो अपने-अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे। वाराणसी से निर्भय पटेल, निशांत कुमार यादव, अनिकेत, आजाद यादव, हर्षित कुमार गुप्ता, आर्यन यादव, अंकित यादव, अजय यादव, समीर राजभर जैसे खिलाड़ी चुने गए हैं, जबकि चंदौली से शौर्य मौर्य और आशीष, तथा गाजीपुर से आदित्य सिंह का चयन हुआ है। इसके अलावा अनारक्षित खिलाड़ियों में अंकित यादव और अनमोल गुप्ता शामिल हैं।
टीम का नेतृत्व अमित कुमार पांडेय कोच के रूप में करेंगे, जो टीम को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। चयन समिति में प्रखर शुक्ला (मंडल प्रतिनिधि हैंडबॉल संघ, वाराणसी), सूर्यभान, और तरुण कुमार उपस्थित थे, जिन्होंने इस प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरा किया।
यह जानकारी अमित पांडेय किशन, महासचिव वाराणसी मंडल ओलंपिक संघ ने दी। उन्होंने बताया कि यह टीम भविष्य की उम्मीद है, और सभी चयनित खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा है। वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों में इस चयन के बाद काफी उत्साह का माहौल है, और वे प्रदेश स्तर पर अपनी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।