RS Shivmurti

मंडलीय विद्यालयीय खो खो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को रोहनिया विधायक ने किया पुरस्कृत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बढ़ैनी इंटर कॉलेज के मैदान पर जुटे खिलाड़ी

RS Shivmurti

राजातालाब।मंडलीय विद्यालय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन बढ़ैनी इंटर कॉलेज बढ़ैनी में हुआ। इस दौरान यहां पर मंडल भर के खो खो के खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहनिया के विधायक सुनील कुमार पटेल रहे। यहां आयोजित खेल प्रतियोगिता में 14 वर्ष 17 वर्ष एवं 19 वर्ष वर्गों में हुआ। 14 वर्षी बालिका वर्ग में वाराणसी जनपद विजेता एवं जौनपुर उपविजेता रही।इसी प्रकार बालक वर्ग में 14 एवं 17 वर्ष में वाराणसी प्रथम रहा। जबकि 19 वर्ष में गाजीपुर प्रथम स्थान पर रहे। तीनों वर्गों में जौनपुर उपविजेता रही।
कार्यक्रम मंडली सचिव श्री राजेश सिंह दोहरी की देखरेख में संपन्न हुआ।इस दौरान धर्मेंद्र सिंह बृजेश यादव प्रेम चौधरी पंकज गौड़ कमलेश कुमार विभोर भृगु वंश रवि शंकर शर्मा हरिश्चंद्र यादव सुभाष वर्मा अनिल वर्मा चंद्र प्रकाश यादव तूफानी यादव चंद्रवादी पांडे एवं अरविंद सिंह भाई जी आदि लोग थे।

इसे भी पढ़े -  वी.डी.ए. करेगा शिवपुर मिनी स्टेडियम का कायाकल्प
Jamuna college
Aditya