


प्रतापगढ़ के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा भवानीगंज में एक नाबालिग छात्रा मोहनी सरोज के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। अखिलेश शुक्ला नाम के एक व्यक्ति द्वारा एकतरफा पागलपन के चलते छात्रा से छेड़छाड़ की गई। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो उसे बेरहमी से लात-घूसों से पीटा गया, जिससे वह अधमरी हो गई।

परिजनों ने छात्रा को अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। यह मामला स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।