


प्रतापगढ़ जिले के साहबगंज पुरानी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के बगल में नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। इस विशेष अवसर पर आज कन्या पूजन और महा आरती का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


कन्या पूजन के अंतर्गत श्रद्धालुओं ने नन्ही कन्याओं का सम्मान किया और उन्हें भोग अर्पित किया। महा आरती के दौरान भव्य आतिशबाज़ी और भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। इसके साथ ही, भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
आज के भंडारे के मुख्य यजमान शैलेश सोनी थे, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष गगन सिंह, सहसंयोजक आशीष प्रजापति, कोषाध्यक्ष शैलेश सोनी, संयोजक अंजनी मोदनवाल, सौरभ मोदनवाल, पप्पू मिश्र, और रिपोर्टर अजय कुमार द्विवेदी ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस भव्य पूजा के आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रतापगढ़ का भी विशेष योगदान रहा, जिससे स्थानीय समुदाय में उत्साह और धार्मिक का संचार हुआ।