

आज डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा वर्तमान समय की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए बस स्टेशन (रोडवेज) कैंट, वाराणसी जक्शन रेलवे स्टेशन, इग्लिशिया लाइन, सिगरा, मलदहिया तथा भिखारीपुर, संकटमोचन मन्दिर, बी0एच0यू0 मेन गेट व आस-पास के संवेनशील स्थलो का पैदल गश्त तथा डॉग स्क्वाड एवं एस चेक टीम तथा पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। तथा भ्रमण/निरीक्षण एवं चेकिंग अभियान के दौरान उपस्थित अधिकारीगण/कर्मचारीगण को विशेष सर्तकता बरतने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण एवं गश्त के दौरान श्री सरवणन टी. अपर पुलिस उपायुक्त, काशी, श्री गौरव कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज, एवं थाना प्रभारी सिगरा तथा आर0पी0एफ0 एवं जी0आर0पी0 के अधीकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

