RS Shivmurti

चंदौली में यातायात पुलिस ने चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरतने के लिए चंदौली की यातायात पुलिस और थाना पुलिस टीम ने एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में कुल 54 वाहनों का चालान किया गया और 87,500/- रुपये का जुर्माना वसूला गया।

RS Shivmurti

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव और उनकी टीम ने जिले के प्रमुख चौराहों, तिराहों, और सार्वजनिक मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना साइलेंसर, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और मानक के अनुरूप नंबर प्लेट न होने पर चालान काटे गए।

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया। इस कार्यक्रम में वाहन चालकों और आम जनता को यातायात नियमों के पालन के महत्व पर जोर दिया गया। पुलिस ने नशे की हालत में वाहन न चलाने, अवयस्कों को वाहन न देने, सीटबेल्ट और हेलमेट के अनिवार्य प्रयोग, और मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से निरंतर चलाया जा रहा है, ताकि चंदौली जिले में यातायात सुरक्षा को बेहतर किया जा सके।

ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली पुलिस ने गौवंश तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज
Jamuna college
Aditya