RS Shivmurti

मऊ में गैंगस्टर अमित ठठेरा की अवैध संपत्ति कुर्क, 1.08 करोड़ की संपत्ति जब्त

खबर को शेयर करे

मऊ पुलिस प्रशासन ने संगठित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, कुख्यात गैंगस्टर अमित ठठेरा की अवैध संपत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है। अमित ठठेरा, जो मुख्तार अंसारी गिरोह का निकट सहयोगी और टॉप टेन अपराधी है, ने अपराध से अर्जित धन से अपनी मां के नाम पर मऊ जिले के भीटी इलाके में 1.08 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति क्रय कर उस पर आलीशान मकान का निर्माण कराया था।

इस संपत्ति को पुलिस अधीक्षक मऊ की संस्तुति पर जिलाधिकारी द्वारा कुर्क किया गया। बताया गया है कि अमित ठठेरा ने इस संपत्ति का उपयोग खुद के छिपने और अपने गैंग के सदस्यों को संरक्षण देने के लिए किया था। अमित ठठेरा पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है।

यह कार्रवाई मऊ पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान का हिस्सा है।

इसे भी पढ़े -  चंदौली-जलीलपुर चौकी प्रभारी सहित 17 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र बदले
Jamuna college
Aditya