RS Shivmurti

अलीनगर में सड़क हादसा: मां-बेटे की मौत, पोता गंभीर रूप से घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अलीनगर: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पोता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

RS Shivmurti

नेगुरा गांव के निवासी लालबहादुर मौर्या (40) अपनी मां नगीना देवी (70) और बेटे शिवम मौर्य (8) के साथ स्कूटी पर वाराणसी से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे बिलारीडीह के पास पहुंचे, हाईवे पर तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लालबहादुर और उनकी मां नगीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल बालक को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली में बाल विवाह विरोधी अभियान को मिल रहा जनसमर्थन
Jamuna college
Aditya