RS Shivmurti

स्कूल में सो रहीं थीं प्रधानाध्यापिका

खबर को शेयर करे

मथुरा। मथुरा जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले ज्यादातर शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। बीएसए के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक चारपाई डालकर सो रही थीं। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को नींद से जगाया तो उनके होश उड़ गए। 22 स्कूलों के निरीक्षण के बाद बीएसए ने 12 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। बीते बृहस्पतिवार को सुबह स्कूल में मौजूद चार बच्चे खेल रहे थे। प्रधानाध्यापक मजे से चारपाई पर सो रही थीं। सब कुछ सामान्य था, तभी बीएसए निरीक्षण करने के लिए प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद गढ़ी पहुंच गए। बीएसए ने चारपाई पर लेटकर खर्राटे भर रहीं प्रधानाध्यापक को नींद से जगाया तो सामने बीएसए को देखकर उनके होश उड़ गए। हाजिरी पंजिका देखने पर पता चला कि शिक्षामित्र रश्मि भी विद्यालय में मौजूद नहीं थीं। पंजिका पर जगह-जगह सफेद रंग लगाकर हाजिरी को मिटाया गया था। मामला पकड़ में आने के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक रिचा नेहरा और शिक्षामित्र रश्मि को नोटिस जारी किया है। तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान बीएसए प्राथमिक विद्यालय बाजना पहुंचे तो वहां के हालात देखकर दंग रह गए। सुबह 7 बजकर 36 मिनट पर विद्यालय बंद था। गेट पर ताला लटका था। एक भी छात्र स्कूल के आसपास मौजूद नहीं था। बीएसए ने स्कूल में तैनात सभी स्टाफ को नोटिस जारी किया है। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। परिषदीय स्कूलों में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए बीएसए ने एक के बाद एक 23 स्कूलों का निरीक्षण किया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज वाराणसी दौरा: विकास कार्यों की समीक्षा और सिलाई मशीन का करेंगे वितरण
Jamuna college
Aditya