RS Shivmurti

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़: शारदा यादव हत्याकांड का आरोपी संदीप यादव गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

वाराणसी के चोलापुर इलाके में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी संदीप यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा को संदीप यादव के इलाके में होने की सूचना मिली, जिसके बाद चोलापुर और चौबेपुर पुलिस ने बेला रोड के पास घेराबंदी की। पीछा कर रही एसओजी और पुलिस टीमों से खुद को घिरा देखकर संदीप यादव ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में यादव घायल हो गया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

RS Shivmurti

संदीप यादव पर 12-13 सितंबर की रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीरनाथीपुर गांव में सिगरेट न देने पर दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इस मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

संदीप यादव पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह लंबे समय से पुलिस की नजर में था। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एडीसीपी वरुणा सरवणन टी और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। संदीप यादव को पुलिस की हिरासत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़े -  महुआ मोइत्रा की लोकसभा संसद सदस्यता रद्द
Jamuna college
Aditya