


वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की 31वीं बैठक आहूत की गयी जिसमें निम्न बिंदुओं पर निर्णय लिया गया:-

●सर्वप्रथम निदेशक मण्डल की 30वीं बैठक मे लिये गये निर्णयों के कार्यवृत्त का अनुमोदन हुआ।
●डीजल बसो की भाँति इलेक्ट्रिक बसो में भी एम०एस०टी० कार्ड बनाये जाने का निर्णय लिया गया।
●पीएम-ई बस सेवा हेतु 5 एकड़ भूमि की तलाश कर क्रय करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये।
●संचालन प्रतिफलो की समीक्षा की गयी, जिसमें निर्णय लिया गया कि कम आय देने वाली मार्गो से बसो के ट्रिप कम करके अधिक आय वाले मार्गो पर बसों को संचालित कराया जाये, जिससे अधिक आय प्राप्त हो सके।
●वी०सी०टी०एस०एल० की संचालन योग्य बसों को नयी बस प्राप्त होने तक संचालित कराये जाने का निर्णय लिया गया ।
●15 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर नीलाम हेतु खड़ी बसों को पार्किंग हेतु सुरक्षित उपयुक्त स्थान चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस. चिनप्पा, उपाध्यक्ष वी०डी०ए० पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, आर०टी०ओ० वाराणसी, प्रबन्ध निदेशक, वी०सी०टी०एस०एल० एवं कम्पनी सचिव उपस्थित रहे।