


वाराणसी। मुख्य सचिव महोदय, उत्तर प्रदेश शासन के आदेश संख्या- 1780/ 30-3-19-153 एम / 2017, लखनऊ : दिनांक 24.06.2019 एवं परिवहन आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या – 1005स०सु० / 2024-69स०सु०/2017-23, लखनऊ : दिनांक 21.08.2024 के अनुपालन में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जनमानस के प्रति जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी की अध्यक्षता में “मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त महोदय द्वारा प्रेशर हार्न, सीटबेल्ट, रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप, स्कूल वाहनों द्वारा सीट क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का परिवहन किए जाने पर, उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये।
अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करने के साथ ही, वाहन स्वामियों से प्रेशर हार्न का विक्रय करने वाले विक्रेताओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए, उनके विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि चार पहिया वाहनों में पीछे बैठने वाली सवारियों को भी सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाये तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जाये।
उक्त के अतिरिक्त महोदय द्वारा नगर-निगम को निर्देशित किया गया कि शहर में ऑटो रिक्शा हेतु चिन्हित स्टैण्ड को विकसित किया जाये, ताकि शहर को जाम से मुक्त हो सके।
बैठक में नये चिन्हित 10 ब्लैकस्पॉट्स पर 01 माह के अन्दर सुधारात्मक कार्यवाही हेतु एन०एच०ए०आई० / पी0डब्लू0डी0 के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को राहत प्रदान किए जाने के दृष्टिगत महोदय द्वारा गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) कानून एवं सोलेशियम स्किम (हिट एण्ड रन) का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गये।
बैठक में एस० राजलिंगम, जिलाधिकारी, वाराणसी, डॉ एस० चिनप्पा, अपर पुलिस आयुक्त ( कानून एवं व्यवस्था), वाराणसी, अनिल कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त (यातायात), राजेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), शिखर ओझा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मनोज कुमार वर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सर्वेश चतुर्वेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), वाराणसी, श्याम लाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), वाराणसी के साथ ही सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण एवं जनपद के विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।