RS Shivmurti

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आहूत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राजशर्मा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वाराणसी विमानतल से संचालित होने वाले उड़ानों की संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु वाराणसी विमानतल के आसपास के क्षेत्रों में बेहतर पर्यावरण प्रबंधन के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गयी। अध्यक्ष महोदय नें विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन हेतु जिम्मेदार सभी संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने एवं इसके लिए सतत प्रयास करने हेतु निर्देशित किया।

RS Shivmurti

बैठक के मुख्य बिन्दु एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा जारी निर्देश निम्नवत हैं:

●वाराणसी विमानतल के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी गाँव को चिन्हित करने का कार्य मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

●भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, वाराणसी विमानतल द्वारा उक्त चिन्हित किए गए सभी गाँव के ग्राम प्रधानों को एयरक्राफ्ट अधिनियम-1937 के नियम 90, 91 एवं एयरक्राफ्ट अधिनियम-1934 के अन्य आवश्यक प्रावधानों एवं उससे संबन्धित जिम्मेदारियों से अवगत कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

●भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, वाराणसी विमानतल द्वारा उक्त चिन्हित किए गए सभी गाँव में विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन से संबन्धित जागरूकता फैलाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर भी किया जायेगा।

●विमानतल आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाये रखने हेतु पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवश्यक नियम जारी करने एवं उनके अनुपालन को सुनश्चित करने का कार्य बीडीओ, पिंडरा एवं बीडीओ, बड़ागांव द्वारा किया जायेगा।

●विमानतल की परिसीमा के समीप एनएच-56 पर वाहनों हेतु नो स्टॉपिंग जोन सुनिश्चित करने का कार्य एसीपी, पिंडरा को लगातार अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसे भी पढ़े -  भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में किया दर्शन, फिल्म 'लापता लेडी' के ऑस्कर में चयन पर जताया आभार

बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, अपर नगर आयुक्त श्रीमती सविता यादव, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, निदेशक विमानपत्तन वाराणसी विमानतल, बीडीओ पिंडरा, बीडीओ बड़ागांव, सहायक वन संरक्षक, वन विभाग वाराणसी, संरक्षा प्रबंधक, वाराणसी विमानतल एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।

Jamuna college
Aditya