RS Shivmurti

उन्नाव में पानी भरे टब में गिरी 1 साल की बच्ची, मौत; मां घर के काम में व्यस्त थी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उन्नाव में एक साल की बच्ची की पानी भरे टब में डूबने से मौत हो गई। दोपहर में वह खेलते-खेलते पानी भरे टब में गिर गई। मां घर के काम में व्यस्त थी। जब देखा तो वह बेसुध पड़ी थी।
मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता नीरज वर्मा आए। 1 साल की बेटी आराध्या वर्मा को लेकर बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार दोपहर की पन्नी टोला मोहल्ले की है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  योगी सरकार ने पेश किया ₹8.08 लाख करोड़ से अधिक का ऐतिहासिक बजट
Jamuna college
Aditya