RS Shivmurti

IMS BHU को मिलेंगे 820 करोड़, AIIMS जैसी वर्ल्ड क्लास चिकित्सा सुविधाएं होंगी विकसित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। एम्स जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित करने के लिए आईएमएस बीएचयू को 820 करोड़ रुपये का बजट मिलेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर सहमति जताई है। इसकी घोषणा आगामी आम बजट में होने की संभावना है। इस योजना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की उपस्थिति में नई दिल्ली में बैठक हुई।

RS Shivmurti

इस बड़े बजट का उपयोग आईएमएस बीएचयू में इलाज, पैथोलॉजी जांच, सर्जरी, ओपीडी, आईसीयू, और दवाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं को उन्नत करने में किया जाएगा। नवंबर 2024 में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, और एम्स निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास की मौजूदगी में एमओयू साइन हुआ था। इसके बाद एम्स निदेशक ने बीएचयू का दौरा कर मौजूदा सुविधाओं का मूल्यांकन किया था।

आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि दिल्ली में हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीएचयू के कुलसचिव प्रो. अरुण भी शामिल थे। बैठक में आईएमएस बीएचयू को एम्स जैसी सुविधाएं प्रदान करने की रूपरेखा तैयार की गई। इसके तहत विभाग और संकायवार आवश्यकताओं और सुविधाओं की कमी का विश्लेषण किया जा रहा है।

इस योजना का उद्देश्य एम्स और आईएमएस बीएचयू के बीच मौजूद सेवाओं के अंतर को समाप्त करना है। पहली बार इतने बड़े बजट से आईएमएस बीएचयू की स्वास्थ्य सेवाओं को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों/योजनाओं से संबंधित सीएम डैशबोर्ड की बैठक
Jamuna college
Aditya