RS Shivmurti

महिला ने किया सुसाइड: पति से विवाद के बाद मौत को लगाया गले, फंदे से लटककर दी जान: बिलख रहे बच्चे

खबर को शेयर करे

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में मंगलवार की रात में पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह है मामला

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर भरेश पाडी गांव के अजय मौर्य ने अपनी पुत्री काजल (29) की शादी भरथरा गांव के शनि मौर्य के साथ 2017 में किया था। मंगलवार की रात में पति- पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद शनि बाहर सोने चला गया। उधर, पत्नी काजल अपने कमरे में जाकर फंदे से लटक गई।

कुछ देर बाद पति जब किसी काम से कमरे की तरफ गया तो देखा उसकी काजल साड़ी के सहारे लटक रही थी। यह देखकर वह सन्न रह गया। उसकी चीख- पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़ पड़े। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका दो बच्चों की मां थी। लड़की पीहू (04) और लड़का भार्गव (02) है। मां की मौत के बाद दोनों बच्चे बिलख रहे हैं।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  चंदौली:कई पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर
Jamuna college
Aditya