RS Shivmurti

राजातालाब में स्वतंत्रता दिवस के लिए सजे बाजार :- तिरंगे रंग की टी-शर्ट की बढ़ी मांग, लोगों में दिख रहा उत्साह

खबर को शेयर करे

राजातालाब में स्वतंत्रता दिवस पर बाजारों में देशभक्ति का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। कई जगहों पर तिरंगे से लेकर तिरंगे टोपी, रिबन, बैज, और स्टिकर की दुकानों पर लगे हैं। बाजार में इस बार नए डिजाइन के बैंड आदि बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं।

प्लास्टिक के झंडों की जगह अब कपड़े के झंडे ने ले ली है। जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता को भी दर्शाता है। बाजार में तिरंगे की कीमतें पांच रुपए से लेकर 200 रुपए तक हैं। जो हर जेब के हिसाब से उपलब्ध हैं। शैक्षिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, और सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खासकर स्कूली बच्चों में इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

तिरंगा रंग की टी-शर्ट खरीद रहे लोग

बाजारों में तिरंगा झंडा, तिरंगा कलाई बैंड, तिरंगा टी-शर्ट, और तिरंगे की तरह बनी टोपी की भी अच्छी-खासी बिक्री हो रही है। कार्यालयों को सजाने के लिए झंडे और बैलून की बिक्री भी खूब हो रही है, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना और रंगत भर गई है। हर कोई इस स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है, और बाजारों में दिख रही यह रौनक देश के प्रति लोगों की भावनाओं का प्रतीक है।

इसे भी पढ़े -  भेड़िया जैसा जानवर ने युवक व मवेशी पर हमला कर किया जख्मी, ग्रामीण भयभीत
Jamuna college
Aditya