वाराणसी गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौध रोपण तहत आज विश्व वेटलैंड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल दिवस पर कृषक उत्पादक संगठन टिकरी वाराणसी,सीआर पीएफ 95बटालियन तथा बन बिभाग के साथ ग्राम सभा टिकरी के तालाबों एवं राजनारायण पर्यावरण बन में स्वच्छता अभियान चलाकर कर तालाबों को स्वच्छ बनाकर जलीव जीवों एवं पक्षियों को बचाने का लिया संकल्प संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सीआरपीएफ के जवानों,कृषक उत्पादक संगठन के किसानों एवं टिकरी के ग्राम वासियों को दिलाया संकल्प तथा ग्रामीण कृषक बन्धुओं को आगे आकर पर्यावरण संरक्षण की किया अपील जिसमें कृषक उत्पादक संगठन टिकरी वाराणसी के अध्यक्ष ई अमित सिंह, सचिव डा राम कुमार राय,
हनुमान सिंह सहायक कमांडेंट 95 बटालियन, प्रवीण सिंह पी आर ओ सी आर पी एफ के साथ उनकी पूरी टीम सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्यों एवं कृषक बन्धु, वन विभाग से राजकुमार गौतम डिप्टी रेंजर, राहुल कुमार वनरक्षक रणविजय मौर्य वनरक्षक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें सी डिओ वाराणसी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में एवं कमान्डेंट 95बटालियन अनिल कुमार बृक्ष के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा पौध रोपण भी किया गया।