वाराणसी (सोनाली पटवा) – पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश और डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य के निर्देश पर मंगलवार को राजातालाब क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की गई। एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजातालाब ओवरब्रिज, सब्जी मंडी और अन्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया।
इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा की देखरेख में पुलिस ने सड़कों पर लगाए गए अवैध वाहन, लोहे के स्लैब, पोस्टर, काउंटर, और टैंट को हटाने का काम किया। सुबह दस से शाम तीन बजे तक चली इस कार्रवाई से दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस को देख दुकानदारों ने जल्दबाजी में अपने दुकान के आगे लगे सामान को हटाना शुरू कर दिया।
एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि अगली बार अतिक्रमण पाए जाने पर सीधी कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने राजातालाब ओवरब्रिज, सब्जी मंडी, जंसा पंचकोशी मार्ग, स्टेशन मार्ग और जक्खिनी मार्ग सहित अन्य इलाकों को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान ठेला और रेहड़ी वालों को भी सख्त चेतावनी दी गई।
अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में मुख्य रूप से एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह, उप निरीक्षक साकेत पटेल, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय, और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।