एक्शन मोड में नजर आए वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी, नगर निगम की गाड़ियां होंगी नीलाम, लिस्टिंग कराने के दिए निर्देश
वाराणसी नगर निगम में खराब पड़ी गाड़ियों का निस्तारण जल्द कराया जाएगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शनिवार को परिसर में वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि ज्यादातर गाड़ियां खराब हैं। महापौर ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि सभी वाहनों का विवरण तैयार कर लिस्टिंग करें और इनकी तत्काल नीलामी कराई जाए।
अचानक पहुंचे महापौर
महापौर अशोक तिवारी नगर निगम परिसर में खराब पड़ी गाड़ियों को देखने अचानक ही पहुंच गए। उनको देखते ही अधिशासी अभियंता भी मौके पर पहुंचे। खराब हो रही गाड़ियों को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। अधिकारियों को जल्द से जल्द खराब गाड़ियों को हटवाने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि जो गाड़ियां चलने योग्य हैं, उनकी मरम्मत कराई जाए।
जोनवार खड़ी होंगी कूड़ा गाड़ी
निरीक्षण के दौरान महापौर अशोक तिवारी ने निर्देशित किया गया कि जो ड्राइवर जिन वाहनों को चला रहे हैं, उसकी धुलाई भी वहीं कराएंगे। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि कैंट रोडवेज के पास नगर निगम की खाली कराई गई जमीन पर वरूणा पार जोन एवं कोतवाली जोन के वाहन खड़े किए जाएं। अधिशासी अभियंता को तत्काल कार्ड सिस्टम बनाने के निर्देश दिए गए। KBJ INDIA NEWS Om Prakash Singh का रिपोर्टर pankaj jaiswal ब्यूरो चीफ वाराणसी