RS Shivmurti

सराय हड़हा में दुकान खाली कराने को लेकर हंगामा

खबर को शेयर करे

किराएदार आरिफ का आरोप दुकान मालिक के भांजे ने बिना किसी आदेश के दुकान कब्जा करने का प्रयास किया और दुकान पर ताला भी लगाने का प्रयास किया

RS Shivmurti

सराय हड़हा में जाबिर हुसैन के मकान मे आरिफ नामक व्यक्ति पिछले 10 साल से किरायेदार है

आरिफ का आरोप है कि आज जाबिर हुसैन का भांजा अल्ताफ आजम कुछ लोगो को दुकान पर लेकर पहुंचा और जबरी दुकान से सामान बाहर निकाल कर दुकान में ताला लगाने का प्रयास करने लगा

इसी दौरान हाथापाई में आरिफ के सर में चोट आ गई जिनका उपचार मंडलीय अस्पताल में चल रहा है

पियरी चौकी पहुंचे दोनो पक्ष भी हाथापाई पर उतारू थे, चौकी प्रभारी प्रकाश चौहान ने डांट डपट के दोनों पक्षों को अलग किया

जाबिर के भांजे की ओर से कुछ अधिवक्ता बन्धु भी मौके पर पहुंचे थे

इसे भी पढ़े -  ओबरा एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से टेलगुड़वा से कोन जाने वाली रास्ता को खनिज निधि विभाग से सड़क को निर्माण कराने की मांग की - आनंद पटेल दयालु
Jamuna college
Aditya