RS Shivmurti

भदोही में दर्दनाक हादसा: दुकान में घुसी दो कारें, बीटेक छात्र की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

छह लोग घायल, परिवार में मचा कोहराम

RS Shivmurti

भदोही कोतवाली क्षेत्र के सरोई बाजार में रविवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही दो कारें अनियंत्रित होकर एक किराना दुकान और पास के मकान में घुस गईं। इस हादसे में दुकान में बैठे बीटेक छात्र शिवम गुप्ता (19) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दुकान में बैठे इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत

सरोई निवासी ओम प्रकाश गुप्ता की बाजार में किराने की दुकान है। उनका बेटा शिवम रोज की तरह दुकान खोलकर बैठा था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही दो कारें दुकान में घुस गईं। सिर और सीने में गंभीर चोट लगने के कारण शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। वह मिर्जापुर के एक कॉलेज में बीटेक का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

कार में सवार छह लोग घायल

हादसे में कार में सवार दुलमदासपुर निवासी रेहान अंसारी (21), बाबी (20), इरफान (19), टाइप (18) घायल हो गए। इनमें से रेहान के दोनों पैर टूट गए हैं। दूसरी कार में सवार जम्मू-कश्मीर निवासी आशिया (38) और मुफ्ती सवाद (41) भी घायल हो गए। दोनों जम्मू-कश्मीर बैंक के कर्मचारी हैं। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने कारों को जब्त कर जांच शुरू की

हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, कोतवाल अश्वनी कुमार त्रिपाठी और राजपुरा चौकी प्रभारी बृजेश राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जेसीबी से दोनों कारों को थाने ले जाया गया। सीओ मिश्रा ने बताया कि कार चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

इसे भी पढ़े -  आगरा के प्रमुख चौराहों पर शुरू हुआ रामायण का प्रसारण
Jamuna college
Aditya