RS Shivmurti

चंदौली:यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

खबर को शेयर करे

ब्यूरो चीफ-गणपत राय. आज 19 जुलाई को चंदौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी चंदौली एस. एन. श्रीवास्तव, कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे, वाइस प्रिंसिपल आर. के. शर्मा, तथा झांसी निवासी अमित सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी एस. एन. श्रीवास्तव और कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह ने वृक्षारोपण करके किया। तत्पश्चात कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे और वाइस प्रिंसिपल आर. के. शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज फैकल्टी और छात्रों द्वारा सैकड़ों वृक्षारोपण किए गए।

मुख्य विकास अधिकारी एस. एन. श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि आज के युग में वृक्षारोपण का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। पेड़ पौधों की कटाई के कारण पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, जिसका एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से हम पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं।

कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह ने भी इस अवसर पर कॉलेज फैकल्टी और छात्रों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया और वृक्षारोपण के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे हम अपने पर्यावरण को स्वस्थ और सुरक्षित बना सकते हैं।

इस अवसर पर कॉलेज फैकल्टी वर्तिका सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू मौर्या, अनुराधा प्रजापति, वंदना पाठक, अर्चना राज, प्रियंका दुबे, पल्लवी यादव और अन्य फैकल्टी सदस्यों के साथ ही कॉलेज के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को कार मुहैया कराने वाला नफीस मुठभेड़ में घायल
Jamuna college
Aditya