दिनांक 20.07.2024 को #वनमहोत्सव कार्यक्रम थीम #एकपेड़मांके_नाम वृहद #वृक्षारोपण जन अभियान-2024 कार्यक्रम के तहत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी श्री पीयूष मोर्डिया द्वारा जोनल कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें जोनल कार्यालय में कार्यरत समस्त पुलिस अधिकरीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहें, व महोदय द्वारा जनमानस को अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनकी सही से देखभाल करनें का आह्वान किया गया ।