रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के नरउर रोड के किनारे खड़ी ट्रक की चोरों ने रिम सहित टायर चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार लडूहार सीतामढ़ी बिहार निवासी ट्रक चालक अभिमन्यु ठाकुर ने गोपीगंज भदोही से माल लेकर नरउर गोदाम पर पहुंचे रात होने के कारण गोदाम के पास ट्रक खडी कर सो गये। सुबह उठे तो देखा कि रिम सहित टायर गायब था यह देखकर चालक के होश उड़ गये। घटना की जानकारी पुलिस को दी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।