RS Shivmurti

वाराणसी में बंद मकान को चोरों ने खंगाला, नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी; CCTV की जांच कर रही पुलिस

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी :- सारनाथ के तड़िया चकविही इलाके में अमनपुरी काॅलोनी लेन दो के बंद मकान से बीती रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ले गए।

RS Shivmurti

आमीर चोलापुर के प्राइवेट स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। वे परिवार के साथ बीते 26 दिसंबर को वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर गए थे। इधर, अपनी सास को पड़ोस में ही रह रही साली के यहां छोड़ गए थे।

बीती रात में बंद मकान देख चोरों ने बाउंड्री फांद अंदर घुस गए। एक-एक कर सभी कमरों का ताला तोड़ सोने की चेन, दो अंगूठी, कान के टप्स, चांदी के सेट, पैजनी सहित 70 हजार रुपये नकद ले गए।

शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सास राना कमर घर पहुंच गेट खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद था। किसी तरह गेट खोला और गईं तो मकान की हालत देख चाैंक गईं। चारों कमरे के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा था। त्वरित ताैर पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस खबर लिखे जाने तक आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी रही।

इसे भी पढ़े -  पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर आयोजित
Jamuna college
Aditya