RS Shivmurti

सड़क हादसे में मृतक के घर पहुंचे चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह बधाया ढाढस

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी जिले के चौबेपुर में बुधवार रात को स्थानीय कोदोपुर गांव के मजदूर नत्थू राजभर की काम पर से घर जाते समय शाहपुर मे कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।जहाँ चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह शुक्रवार को मृतक के घर पहुँचकर शोक संतृप्त परिजनों से मुलाक़ात कर सांत्वना दी। तथा हरसंभव आर्थिक मदद का भरोसा दिया और सरकार से मृतक मजदूर के परिवार को दस लाख के मुआवजे की माँग की ताकि मृतक मजदूर के बूढ़े माता-पिता और बच्चों और पत्नी का भरण पोषण और दो बेटियों की शादी हो सके। साथ ही प्रशासन से माँग की ,कि दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों पर प्रशासन कोई कार्रवाई न करे और इस मामले को सहानुभूति पूर्वक देखें। यहां उनके साथ सपा के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान के साथ सपा के दर्जनों कार्यकरता मौजूद रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  तीखी धूप और उमस से बेहाल लोग, जल्द बदलेगा मौसम
Jamuna college
Aditya