RS Shivmurti

मिर्जापुर में इन मार्गो पर रहेगा डायवर्जन

खबर को शेयर करे


दिनांक 21.07.2024 को परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ थाना चुनार में में गुरु-पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत वाहनो की निम्नवत डायवर्जन व्यवस्था रहेगी—
1- यह डायवर्जन दिनांक 21/07/2024 को प्रातः04.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक चालू रहेगा।
2- दुर्गाजी मोड़, चुनार से वाया सक्तेशगढ़ होते हुए सोनभद्र की ओर जाने वाले सभी वाहन (भारी वाहन/हल्के वाहन) वाया नारायणपुर तिराहा, सुकृत ,हिन्दवारी होते हुए सोनभद्र डायवर्ट किये जायेगें।
3- दुर्गाजी मोड, चुनार से वाया सक्तेशगढ़ होते हुए राजगढ, मडिहान, जाने वाले सभी वाहन(भारी वाहन व हल्के वाहन) वाया पड़री,बरकछा होते हुए डायवर्ट किये जायेगें।
4- राजगढ तिराहा से वाया सक्तेशगढ़ होते हुए चुनार,वाराणसी की ओर जाने वाले सभी वाहन(भारी व हल्के वाहन) राजगढ तिराहा से वाया कर्मा,हिन्दवारी, सुकृत,नारायणपुर तिराहा होते हुए डायवर्ट किये जायेगें।
5- राजगढ तिराहा से वाया सक्तेशगढ होते हुए चुनार,मीरजापुर शहर, प्रयागराज की ओर जाने वाले सभी वाहन( भारी व हल्के वाहन) राजगढ तिराहा से वाया मडिहान बरकछा होते हुए डायवर्ट किये जायेगें।
आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग करें।

इसे भी पढ़े -  " गंगा दशहरा पर मणिकर्णिका तीर्थ से गूंजा 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' "
Jamuna college
Aditya