RS Shivmurti

चुनार पुलिस द्वारा संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक कृत्य करने वाला वांरटी माफिया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे


थाना चुनार पुलिस द्वारा संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक कृत्य करने वाला वांरटी माफिया गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-03/2021 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अभियोग में मा0न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध जारी सम्मन में मा0न्यायालय हाजिर नही होने पर जारी वांरट में कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 20.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गैंगेस्टर एक्ट का वारंटी भानू यादव उर्फ अजय यादव पुत्र जवाहिर लाल यादव निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर (आपराधिक माफिया) को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार वारंटी (आपराधिक माफिया) —
भानू यादव उर्फ अजय यादव पुत्र जवाहिर लाल यादव निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर (आपराधिक माफिया) ।
आपराधिक इतिहास —

  1. मु0अ0सं0-03/2021 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
  2. मु0अ0सं0 190/2019 धारा 323,504,506,427 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
  3. मु0अ0सं0 284/2020 धारा 302,307,34,120बी,386 भादवि व 3/25/27 आयुध अधि. थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
    प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
इसे भी पढ़े -  सोने चांदी की दुकान से हुई उचक्कागिरी
Jamuna college
Aditya