प्रतीकात्मक फ़ोटो
एक का भी खुलासा नही कर सकी राजातालाब पुलिस
वाराणसी -वाराणसी कमिश्नरेट के थाना राजातालाब पुलिस के कार्य शैली पर सवालिया निशान उठती नजर आ रही है और दूसरी तरफ पुलिस के गस्त पर भी लोग काफी चर्चा कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से व बीते तीन दिनों से लगातार बाइक की चोरियां हो रही है लेकिन किसी भी चोरी का खुलासा करना राजातालाब पुलिस मुनासिब नहीं समझती है।आपको बता दें कि राजातालाब थाना क्षेत्र के असवारी गांव निवासी शिक्षा मित्र विनोद कुमार उपाध्याय की बाइक 1 अक्टूबर को बीआरसी कचनार से हुई थी चोरी।राजातालाब थाना क्षेत्र के रानी बाजार गांव निवासी बृजेश गुप्ता की बाइक 2 अक्टूबर को सब्जी मंडी राजातालाब से हुई थी चोरी सहित ताजा मामला गुरुवार की है। आज जहां रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखु गांव निवासी ओमप्रकाश की बाइक 3 अक्टूबर को तहसील राजातालाब से चोरी हो गयी।तीनों बाइक चोरी के संबंध में पीड़ितों ने थाना राजातालाब पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है,तहरीर लेने के बाद पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नही किया साथ ही मुकदमा तो दर्ज कर लेती है लेकिन उसका खुलासा नही कर पाती है।वही इस बाबत सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना रहा कि चोरी के घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उसके खुलासा के लिए एसओजी व क्राइम ब्रांच के टीम को लगा दिया गया है जल्द ही आरोपियों पर कार्यवाही की जायेगी।