

रामनगर पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद

रामनगर (वाराणसी) । रामनगर पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए रामनगर के गोला मंडी में चोरों ने एक ही रात 12 दुकानों का ताला तोड़ डाला। जिसमें आठ दुकानों से नगदी चोरी हुई वहीं चोर चार दुकानों का सिर्फ ताला ही तोड़ पाए। व्यापारी मंगलवार की सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने आए तो दुकान का ताला टूटा देखकर सब दंग रह गए। इस घटना से गोला बाजार में हड़कंप मंच गया। सूचना मिलने पर रामनगर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करके वापस लौट गई। चोरी की इस घटना के बाद लोगों में निष्क्रिय पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।इस संबंध में दुकानदारों ने लिखित तहरीर रामनगर थाने में दे दी है। जानकारी के अनुसार गोला मंडी स्थित गुड्डू आटा चक्की से चोरों ने गल्ले में रखा ₹8000, दो मोबाइल, एक चांदी की अंगूठी व सिकडी़़ चोर ले गए। वहीं दुकान में रखा दो हजार रुपए का सिक्का छोड़ गये । दुकान के बगल में बगल झब्बू के गल्ले की दुकान से नगदी चुरा ले गए। चोरों ने राजकुमार वकील का चेंबर भी नहीं छोड़ा। वहां काउंटर तोड़ने के बाद ₹3500 मिला उठ कर ले गये। बगल में नीरज पटेल की दुकान का ताला तोड़कर चोर गले में रखा सिक्का ले गये। गोपाल जी की दुकान का ताला तोड़कर नगदी ले गए गोला बाजार में ही पंकज परचून की दुकान का ताला तोड़कर केवल नगदी लेगये। इसी प्रकार राजकुमार गुप्ता, बलेश गुप्ता, दीपक राज आनंद, जयप्रकाश की दुकान का ताला तोड़ा जरूर लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। घटना के बाद दुकानदारों में लापरवाह पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है उनका कहना है की गोल मंडी के आसपास बड़ी संख्या में जुआ होता है और पुलिस रात में गश्त नहीं करती है ।जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रामनगर में लापरवाह पुलिस को तत्काल हटाकर पूरे रामनगर में पुलिस गश्त की व्यवस्था बढ़ाई जाए।