RS Shivmurti

हौसला बुलन्द लुटेरे ने महिला के गले से सोने की चेन छीनकर हुआ फरार दो

खबर को शेयर करे

दिन बाद राजातालाब पुलिस ने दर्ज की लूट का मुकदमा सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे

RS Shivmurti

वाराणसी – राजातालाब घर में घुसकर सो रही महिला के गले से सोने का चैन छीनकर बीते शनिवार को हौसला बुलन्द लुटेरे फरार हो गए थे और सभी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थी,लूट के घटना के दो दिनों बाद राजातालाब पुलिस ने दर्ज की लूट की मुकदमा जाँच पड़ताल शुरू।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजातालाब थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम जयापुर निवासी अरुण कुमार सिंह के घर में लुटेरे घर से सटे पोल के सहारे छत पर चढ़ गया और छत पर चढ़कर वह घर में उतर आया था।एक कमरे में अरुण कुमार सिंह की बहन रीता सो रही थी।लुटेरे ने रीता के गले पर झपट्टा मारकर उनका सोने का चैन लेकर फरार हो गया।नींद से जागकर जब तक रीता शोरगुल करती तब तक वह छत से कूद कर बाहर भाग निकला।लुटेरे की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घुसते और भागते समय की कैद हो गई है।अरुण सिंह ने इसकी सूचना डायल 112 पर और पुलिस चौकी जक्खिनी को भी दिया था वाराणसी से मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और जक्खिनी पुलिस ने मौका मुआयना स्थलीय निरीक्षण भी किया था।ज्ञात हो कि लुटेरे लूट के एक लूट के एक दिन पहले भी छत के सहारे घर में घुसे थे और कुछ मिनटों बाद घर से बाहर चले गए थे जिसका फुटेज भी स्थानीय प्रशासन को दिया गया था।अरुण सिंह के यहाँ त्रयोदशी (तेरही) कार्यक्रम में शामिल होने उनकी बहन रीता सिंह निवासिनी खेवली थाना जंसा पहुँची हुई थी और लूट की शिकार हो गयी।घटना के दो दिनों बाद यानी सोमवार देर शाम राजातालाब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े -  नकली पिस्तौल हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya