प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सेवापुरी विधान सभा के ग्राम सभा बनौली में आगामी 2 अगस्त को होने वाले जनसभा कार्यक्रम को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व सेवापुरी विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी रहे देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गांव-गांव में और चट्टी चौराहों पर जाकर कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में आने का अपील करते हुए लोगो को निमंत्रण दे रहे हैं। ताकि होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग सभा मे पहुँचे।
वही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे जिले में सभी बड़े नेताओं को लगाया गया है।घर घर जाकर लोगो को निमंत्रण दे रहे हैं।हम सभी ग्राम सभा रघुनाथपुर सहित आस पास के गांवों में जाकर निमंत्रण दे रहे।ताकि आगामी दो अगस्त को होने वाले जनसभा कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुँचे।और प्रधानमंत्री के विचारों को सुने।इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य आसिष कुमार सिंह, बाबा गिरी,नत्थू राजभर राजा गुर,विजय कुमार, गोरख राजभर,अमरजीत पांडेय,रामू गुप्ता सहित सैकड़ों लोग निमंत्रण अभियान में शामिल रहे।
