रोहनिया।आरक्षण के जनक,दलितों पिछड़ों के मसीहा,सामाजिक न्याय के राजर्षी छत्रपति शाहूजी महाराज जी के जयंती पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहनसराय कनेरी स्थित अपना दल एस के जिला कार्यालय पर कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि मेघनाथ पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीओ के साथ राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन परिचय के साथ उनके द्वारा समाज में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आनंद प्रकाश, वीरेंद्र वर्मा, उदय प्रताप प्रधान, डॉक्टर महेंद्र पटेल, तेज बहादुर पटेल, अनिता पटेल, दुर्गावती देवी, उमेश सिंह ,दीपक ,ओम प्रकाश सिंह, राजकुमार वर्मा,हंसराज गौड, राजेश पटेल, डॉक्टर सुनीता पटेल, विनोद कुमार पटेल,श्याम बली पटेल, बसंतलाल पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।