वाराणसी।जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रामनगर की रामलीला के सफल आयोजन और वाराफात को लेकर बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।उन्होंने दोनों त्योहारों के आयोजन समितियों के पदाधिकारियो से कहा सभी त्योहार सकुशल और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होंगे। कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी।बैठक में उन्होंने एक-एक कर समस्याएँ सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
रामलीला के आयोजन संबंधी बैठक में मेला संचालन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह रामलीला 17 सितंबर से आरंभ होकर 16 अक्तूबर को समाप्त होगी।इस आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को आयोजन स्थल की बेहतर साफ सफाई,जल भराव आदि की समस्यायों का मौक़े पर जाकर निरीक्षण का दुरुस्त करने के निर्देश दिए।साथ ही पेयजल और शौचालय की व्यवस्था संबंधी जरुरी निर्देश दिया। कहा कि जहां रूट डायवर्जन की जरूरत हो,उसे अवश्य देख लें।
वाराफात के जुलूस आयोजन के संबंध में समिति द्वारा बताया गया कि जुलूस 15 सितंबर को सुबह 07:30 रेवड़ी तालाब से आरंभ होकर 02:00 बजे बेनियाबाग मैदान में समाप्त होगा।जिलाधिकारी ने समिति से जुलूस में गाड़ियों की संख्या,लोगों की भीड आदि विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी ली।समिति द्वारा बताया गया कि जुलूस वाले रास्तों के विभिन्न स्थानों पर ईंट,बालू और गिट्टी से संबंधी समस्या के बारे में अवगत कराने पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को आवश्यक करवाई हेतु निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी विंदुओं पर संबंधित थानो के एसएचओ को निर्देशित किया।उन्होंने जुलूस के दौरान छतों से खाद्य सामग्री फेकने आदि पर रोक लगाने को कहा।कहा कि ऐसा करने वाले लोगों को पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।