वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर थे, जिससे चोरों ने बेधड़क चोरी को अंजाम दिया।
पड़ोसियों की सतर्कता से खुला मामला
धौकालगंज निवासी डॉ. सुशीला वर्मा उर्फ पिंकी, जो पिछले 20 वर्षों से अपने भाइयों के साथ चंदापुर गांव में किराए पर रह रही थीं, अपने नए घर के निर्माण कार्य के सिलसिले में बाहर गई थीं। सुबह पड़ोसियों ने घर का मुख्य गेट टूटा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
लाखों की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस की जांच में पाया गया कि चोरों ने घर से सोने और चांदी के आभूषणों के साथ 50 हजार रुपये नकद भी चुरा लिए। चोरी की गई वस्तुओं में सोने की एक चैन, एक कान का झुमका, और चांदी की पायल शामिल हैं। चोरी की कुल अनुमानित राशि लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की सक्रियता, जल्द गिरफ्तारी का दावा
लोहता थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। घटनास्थल से कुछ सामान बरामद कर लिया गया है, और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है। पुलिस का कहना है कि चोरी का शेष सामान भी जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा।