चंदौली। चंदौली जिले के एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय का अतिरिक्त चार्ज मिर्जापुर में तैनात संतोष सिंह को सौंपा गया है। संतोष सिंह पहले से विवादों में घिरे हुए हैं, क्योंकि उनके खिलाफ ओवरलोड वाहनों की अवैध वसूली का मामला सामने आ चुका है। एसटीएफ को उनके खिलाफ एक ऑडियो क्लिप मिली थी, जिसमें ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली की बातचीत दर्ज थी। इस ऑडियो क्लिप के आधार पर गोरखपुर एसटीएफ ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
हालांकि गिरफ्तारी से बचने के लिए संतोष सिंह ने स्टे लेकर अपनी नौकरी जारी रखी है। दागदार छवि होने के बावजूद उन्हें अब दो जिलों का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है, जिससे प्रशासनिक निर्णयों पर सवाल उठ रहे हैं।
एसटीएफ की जांच में सामने आया कि अवैध वसूली में प्राइवेट चालक और आरटीओ के सिपाही भी शामिल होते थे। इस जांच के दौरान बिचौलिया धर्मपाल सिंह और एआरटीओ संतोष सिंह के बीच ओवरलोडिंग वाहनों की वसूली से जुड़ा एक ऑडियो टेप मिला, जिससे यह मामला उजागर हुआ। इसके बाद संतोष सिंह का ट्रांसफर आजमगढ़ से मिर्जापुर कर दिया गया था, लेकिन अब उन्हें चंदौली का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है।