वाराणसी – पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम द्वारा गर्मी के दिनों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए बड़ी बड़ी तैयारियो का दम भरने वाले विद्युत प्रबंधन के दावे की हवा निकलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कल रात विद्युत वितरण खंड चिरईगांव के क्षेत्र के रौनाकला बिजलीघर पर लगा 10MVA की छमता का ट्रांसफार्मर जल गया रात्री में लगभग 12बजे तक टेस्ट डिवीजन की टीम जलने के कारणों का पता लगाने में जुटी थी।
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह ने बताया की क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था रात्री में बहाल कर दी गयी है जलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।