RS Shivmurti

मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की घटना का सफल अनावरण, 02 नफ़र वांछित शातिर चोर

खबर को शेयर करे

चोरी गयी 01 अदद पीली धात की चेन व घटना में प्रयुक्त (01 अदद पल्सर मोटरसाईकिल बरामद

RS Shivmurti

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में, थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 137/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता । – रत्नेश कुमार मिश्र उर्फ बऊ पुत्र रामचन्द्र मिश्र निवासी ग्राम सुजौला थाना हंडिया प्रयागराज व 2- पूजा मिश्रा पत्नी रत्नेश कुमार मिश्रा निवासिनी ग्राम सुजौला थाना हंडिया प्रयागराज को गुरुवार को दिनांक- 25.07.2024 को समय करीब 09.15 बजे भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे अंडर पास बी०एल०डब्लू० से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त/अभियुक्ता के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयी 01 अदद पीली धातु की चेन व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पल्सर मोटरसाईकिल बरामद हुई। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना मंडुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RS Shivmurti

घटना का विवरण

दिनांक 19.07.2024 को वादी मुकदमा श्री विरेन्द्र कुमार पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद निवासी मंडुवाडीह बाजार (तुलसीपुर) थाना मंडुवाडीह जनपद वाराणसी ने वादी/प्रार्थी के प्रतिष्ठान आराध्य ज्वेलर्स मंडुवाडीह बाजार (तुलसीपुर) थाना मंडुवाडीह से दो अज्ञात व्यक्ति (एक महिला व एक पुरूष) द्वारा सोने की चेन चुरा लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना मंडुवाडीह में मु0अ0सं0-137/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 अमित कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। अभियुक्त/अभियुक्ता की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी।
पूछताछ में उन्होंने बताया
हम दोनों पति-पत्नी हैं। दिनांक- 19.07.2024 की शाम को मंडुवाडीह बाजार में ओवर ब्रिज के नीचे एक सोनार की दुकान से हमने 1 सोने के चेन को चुरा लिया था जो हम लोगों के पास है। आज हम इसे बेचने के लिए एवं उससे मिलने वाले पैसों से घूमने-फिरने निकले थे कि अचानक आप लोगों को सामने देख कर डर गये और पकड़े जाने की डर से भागने लगे लेकिन आप लोगों ने हमे पकड़ लिया।

इसे भी पढ़े -  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश के नाम संबोधन, भारत लोकतंत्र की जननी है,आम जननायकों को याद करने का दिन है…
Jamuna college
Aditya