वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रा०वि०८० विभाग द्वारा जनपद-चंदौली में युवा उत्सव एवं साइंस मेले का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन 15 अक्टूबर, 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, चंदौली में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति अभिरुचि जगाना, परंपरागत लोक संस्कृतियों को प्रोत्साहन देना और उन्हें बदलते सांस्कृतिक परिवेश के साथ जोड़ना था।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें लोकनृत्य (एकल/समूह), लोकगीत (एकल/समूह), जीवन कौशल प्रतियोगिताएं जैसे कहानी, कविता, चित्रकारी, और डिक्लेमेशन शामिल थीं। इसके अलावा थिमेटिक थीम (Innovation in Science and Technology) के तहत साइंस मेला भी आयोजित हुआ, जिसने ग्रामीण युवाओं में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाने का काम किया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी, चंदौली, रूबेन शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०० अधिकारी, नीतीश कुमार राय ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्साह और प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम प्रभारी श्वेतांक मिश्रा ने आगंतुक अतिथियों और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। विशेष रूप से किशोरी सशक्तिकरण और महिलाओं के हुनर को प्रदर्शित करने वाले प्रदर्शनों की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि श्रीमती सपना अवस्थी, जिला विकास अधिकारी, चंदौली द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का निर्णय प्रोफेसर अनिल तिवारी, प्रमोद कुमार पाण्डेय और राष्ट्रीय बिरहा गायक श्री राम यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, पी०आर०डी जवान, और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।